चीन ने एक पट्टी एक मार्ग सहयोग के मापदंड के तीन प्रस्ताव पेश किए
2015-11-06 17:08:17 cri
चीनी राष्ट्रीय मानक समिति के निदेशक थ्येन शीहोंग ने 6 नवंबर को कहा कि मापदंड दुनिया की सामान्य भाषा है। वैश्विक आर्थिक व्यापार और सहयोग, तकनीकी नवाचार और ग्रीन सतत विकास आगे बढ़ाने में इसकी अहम भूमिका है, खासकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण के दौरान मापदंड आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान और उद्योग सहयोग का तकनीकी आधार और नियम है।
एक पट्टी एक मार्ग के पास विभिन्न देशों के बीच सहयोगी मापदंड के बारे में उन्होंने तीन प्रस्ताव पेश किए। पहला, मानकों की आपसी मान्यता और विभिन्न देशों के मानक का एकीकरण आगे बढ़ाया जाएगा। दूसरा, मानकों का अंतर्राष्ट्रीयकरण और अंतर्राष्ट्रीय मानक एक साथ बनाने का कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। तीसरा, मानक संबंधी सहयोग का प्लेटफार्म और चैनल स्थापित किया जाएगा।
(दिनेश)