चीनी क्रेडिट उपभोग श्वेत पत्र जारी
2015-11-06 17:04:29 cri
चीनी क्रेडिट उपभोग श्वेत पत्र 5 नवंबर को जारी हुआ। जिसके मुताबिक चीनी क्रेडिट उपभोग बाजार में हर साल 27 प्रतिशत की गति से इजाफा हो रहा है। इस साल पहली छमाही तक चीन में विभिन्न बैंकों ने कुल 43.3 करोड़ क्रेडिट कार्ड वितरित किए। इन क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट संतुलन कुल मिलाकर 64 खरब युआन पहुंचा।
आर्थिक विकास आगे बढ़ाने की तीन मुख्य शक्तियों में उपभोग बहुत अहम भूमिका निभाता है। वर्ष 2015 की प्रथम छमाही में उपभोग ने जीडीपी में 60 प्रतिशत का योगदान दिया। उपभोग आर्थिक विकास आगे बढ़ाने कै मुख्य इंजन बनै है। वर्ष 2014 में चीन में कुल कार्ड लेनदेन की धनराशि उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री का 58 फीसदी रहा। बाज़ार में क्रेडिट उपभोग की लोकप्रियता दर लगातार बढ़ रही है।
(दिनेश)