भारत की यात्रा कर रहे चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष ली युआनछाओ ने 5 नवंबर को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।
ली युआनछाओ ने कहा कि आज चीन और भारत का सहयोग नए स्तर पर पहुंच गया है। दोनों ही देश पारंपरिक मैत्री के विकास करने, आपसी रणनीतिक विश्वास को मज़बूत करने, आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही का विस्तार करने, बुनियादी संस्थापन व औद्योगिक पार्क के निर्माण करने और पर्यटन सहयोग करने में संलग्न हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चीन के बहुत नज़दीक है। राजधानी कोलकाता में चीनी मूल के लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। वर्तमान में पश्चिम बंगाल का विकास बेहतर है। इसी दौरान चीन उसके साथ सहयोग गहराने को तैयार है। पश्चिम बंगाल बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे के महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है। आशा है कि वह इस गलियारे के निर्माण का सक्रिय समर्थन करता रहेगा।
बनर्जी ने कहा कि भारत-चीन संबंध के विकास का रूझान बेहतर है। पश्चिम बंगाल भारत-चीन सहयोग और दोनों देशों के बीच साझेदार संबंध की मज़बूती का सक्रिय समर्थन करता है, ताकि समान विकास साकार हो सके। पश्चिम बंगाल अर्थव्यवस्था, व्यापार, विनर्माण उद्योग, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में चीन के साथ आवाजाही और सहयोग मज़बूत करने को भी तैयार है।
(श्याओ थांग)