अगले पांच सालों में चीन के 90 प्रतिशत गांवों में घरेलू कचरे का बिना किसी नुकसान के निपटारा किया जाएगा। 5 नवंबर को क्वांगशी प्रांत के क्वेईलीन शहर में आयोजित दूसरे राष्ट्रीय ग्रामीण आवासीय पर्यावरण के सुधार पर कार्य बैठक से यह जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी एवं गैस पहुंचाने वाली सुविधाओं का निर्माण भी बढ़ाया जाएगा।
चीनी आवास और शहरी व ग्रामीण विकास मंत्री छेन जेंगकाओ ने बैठक में कहा कि अब देश के ग्रामीण आवासीय पर्यावरण की सामान्य जांच पूरी हो चुकी है और इन सूचनाओं की प्रणाली भी तैयार की गयी है। इस प्रणाली में प्रदूषित पानी व कचरे का निपटारा, वनरोपण, मार्ग, पानी की आपूर्ति और रोड लैंप समेत 40 से अधिक किस्मों की सूचनाएं शामिल हैं। बताया गया है कि चीनी आवास और शहरी व ग्रामीण विकास मंत्रालय देश के 100 काउंटियों में ग्रामीण प्रदूषित पानी के निपटारे का प्रयोग करेगा। (लिली)