चीन में राज्य संपत्तियों की प्रबंध व्यवस्था में सुधार शुरू
2015-11-05 18:33:49 cri
चीनी राज्य परिषद ने हाल में राज्य स्वामित्व वाली संपत्तियों की प्रबंध व्यवस्था में सुधार करने के बारे में राय जारी की। इससे जाहिर होता है कि चीन में राज्य संपत्तियों की प्रबंध व्यवस्था में नए चरण का सुधार शुरू हो चुका है।
राय में कहा गया है कि सुधार और खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद संबंधित सुधार सुचारू रूप से चल रहा है। लेकिन निगरानी व्यवस्था संपूर्ण नहीं हो सकी है।
सुधार करते समय आर्थिक नियम और उद्यमों के विकास का सम्मान करते हुए सरकार और बाजार के बीच संबंधों का उचित निपटारा करना चाहिए।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|