आरएमबी को एसडीआर में शामिल करने पर चर्चा होगी
2015-11-05 18:07:20 cri
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के निदेशक बॉर्ड नवंबर में आरएमबी को विशेष आहरण अधिकार दायरे में शामिल करने चर्चा करेंगे, लेकिन अब तक चर्चा की तारीख तय नहीं हुई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
विशेष आहरण अधिकार दायरे में शामिल करने के दो मापदंड हैं: पहला है मुद्रा जारी करने के देश का निर्यात पैमाना, दूसरा है मुद्रा के उपयोग की स्वतंत्रता। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्ष 2010 में समीक्षा करते समय आरएमबी ने पहले मापदंड की मांग पूरी की, लेकिन दूसरे की नहीं।
इस साल चीन ने आरएमबी को विशेष आहरण अधिकार दायरे में शामिल करने के लिए कई कदम भी उठाए, जिन में विदेशी मुद्रा भंडार में मुद्रा का गठन खुला करना, इंटर-बैंक बांड बाजार और विदेशी मुद्रा बाजार खोलना और आरएमबी विनिमय दर की प्रणाली संपूर्ण करना शामिल हैं।
(दिनेश)