Web  hindi.cri.cn
    चीनी राज्य परिषद का स्थाई मामला सम्मेलन आयोजित
    2015-11-05 09:09:49 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 4 नवंबर को राज्य परिषद के स्थाई मामला सम्मेलन बुलाया, जिसमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं केंद्रीय समिति के 5वें पूर्णाधिवेशन में संपन्न प्रस्तावों के कार्यान्वयन करने और स्थिर औद्योगिक वृद्धि व ढांचागत परिवर्तन को आगे बढ़ाने समेत कार्यों का इंतज़ाम किया गया।

    सम्मेलन में कहा गया कि चीनी उद्योग परिवर्तन और उन्नति के कूंजीभूत काल से गुज़र रहा है। वर्तमान में औद्योगिक वृद्धि को स्थिर बनाए रखने, औद्योगिक संरचना के अनुकूल और उद्यमों की कारगरता को उन्नत करने पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यह रोज़गार की स्थिरता और आर्थिक बुनियाद की मज़बूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

    सम्मेलन में कई निर्णय लिये गये। पहला, सृजन को आगे बढ़ाया जाए। विशेष वित्तीय पूंजी एकीकृत करके मुख्य तौर पर "चीनी निर्माण 2025" से जुड़े कूंजीभूत क्षेत्रों, औद्योगिक तकनीकी सुधार, शहरों में खतरनाक रासायनिक वस्तुओं व इस्पात कारोबारों के स्थानांतरण का समर्थन किया जाए। दूसरा, बाज़ार का विस्तार किया जाए। नागरिकों की मांग से घनिष्ठ संबंध वाले रोज़मर्रा उपभोग वस्तुओं का स्तर उन्नत किया जाए। तीसरा, सुधार को गहराया जाए। मृत उद्यमों के पुनर्गठन करने या बाज़ार से हटाने में गति दी जाए, राष्ट्रीय कारोबारों के पास ऐतिहासिक बोझ छोड़ कर उनकी निहित शक्ति खोजी जाए। चौथा, नीतिगत समर्थन पर जोर दिया जाए। बैंकिंग संस्थाएं उन उद्यमों को अधिक ऋण दें, जिनके पास बाज़ार है और बहुत कारगर मुनाफ़ा हैं।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040