चीनी राज्य परिषद ने हाल ही में ब्याज़ दर बाजार का गहन रूप से रुपांतरण करने का निर्णय लिया ताकि ब्याज़ दर की नियंत्रण प्रणाली को सुव्यवस्थित किया जा सके ।
राज्य परिषद की हालिया बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सबसे पहले बैंकों के अन्दरूनी नियंत्रण को मजबूत किया जाएगा और उनकी ब्याज़ दर तय करने की क्षमता और संकट प्रबंध क्षमता को उन्नत किया जाएगा। दूसरा, केंद्रीय बैंक की बुनियादी ब्याज़ दर की भूमिका अदा की जाएगी ताकि वित्तीय नीतियों के माध्यम से ब्याज़ दर बाजारों में सुधार किया जाए। तीसरा, ब्याज व्यवस्थाओं का वर्गीकरण किया जाएगा और ब्याज़ दर बाजारों का और कड़ा निरीक्षण किया जाएगा ताकि ब्याज़ दर का बाजारीकरण उन्नत किया जाए । चीनी परिवहन बैंक के चीफ अर्थशास्त्री ल्यैन फींग ने इसकी समीक्षा करते हुए कहा कि ब्याज़ नीति का रुपांतर करने का उद्देश्य , बाजारों से मेल खाने वाली ब्याज़ व्यवस्थाएं स्थापित करना है । लेकिन बाजारों के आधार पर ब्याज़ दर व्यवस्था लागू करने का लम्बा कार्यक्रम हो जाएगा। इसी दौरान विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के ब्याज़ दर तय करने के स्वयं अधिकार को भी प्रतिबंधित करना होगा ।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|