मालदीव में राजनीतिक संकट गहराने से देश के पर्यटन क्षेत्र पर बुरा असर पड़ रहा है। हांगकांग ने 4 नवम्बर को मालदीव जाने वाले अपने यात्रियों को पीले रंग की चेतावनी दी।
मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने 4 नवम्बर को उसी दिन दोपहर 12 बजे से 30 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है। मालदीव के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश के राष्ट्रपति भवन के पास हथियार और विस्फोटक मिलने के बाद आपातकाल की घोषणा की गई। देश में सरकार विरोधी प्रदर्शन होने की पूरी संभावना है।
सुरक्षा कमेटी के सुझाव पर राष्ट्रपति ने देश में 30 दिनों के लिए आपातकाल लागू करने का फैसला किया, लेकिन मालदीव के विदेश मंत्री ने 4 नवम्बर को कहा कि आपातकाल की घोषणा किये जाने पर भी मालदीव के हवाई अड्डे, परिहवन सेवा और पर्यटन स्थलों की स्थितियां सूचारू रूप से काम कर रहे हैं और मालदीव अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है।
( हूमिन )