विलियम शेक्सपीयर के नाटक "12th Night " का हिन्दी संस्करण शांगहाई के अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव में किया गया, जिसका हिन्दी में नाम "पिया बहरूपिया" रखा गया।
यह एक हास्य प्रेम त्रिकोणीय कहानी पर आधारित नाटक है जिसमें गीत-संगीत का भरपूर समावेश है। निर्देशक अतुल कुमार ने बताया कि चीन के अलावा यूरोप के कई देशों में इसका सफल मंचन किया जा चुका है। अधिकतर कलाकार भारतीय नाट्य मंच के द्वारा प्रशिक्षित हैं , सभी को दस से पंद्रह वर्ष का अनुभव प्राप्त है।
शेक्सपीयर के नाटक को नौटंकी के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जहाँ नाटक के सभी कलाकार दर्शकों के सामने मंच पर ही बैठे रहते हैं, नौटंकी उत्तर प्रदेश और बिहार में बहुत प्रचलित है। बॉलीवुड फिल्मों में नृत्य और गीत संगीत का समावेश नौटंकी से ही प्रेरित होकर किया गया है।
"पिया बहरूपिया" का अब तक सौ से भी अधिक बार सफल मंचन किया जा चुका है, जिसमें यूरोप और चीन शामिल हैं। नाटक के निर्देशक अतुल कुमार तीस वर्षों से रंगमंच से जुड़े हैं। वो मुम्बई में अपनी कार्यशाला चलाते हैं।
सभी कलाकार भारत के कई विभिन्न प्रांतों से जुड़े हुए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र और दिल्ली प्रमुख हैं, ये सभी कलाकार अपने प्रांतों में लोक विधा से जुड़े हुए हैं। सभी कलाकार कार्यशाला में एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा करते हैं, जिससे इनकी जानकारी भारतीय नाट्य संगीत में और अधिक बढ़ती है।
(पंकज श्रीवास्तव)