ग्रामीण सुधार बढ़ाने का प्रस्ताव जारी किया चीन ने
2015-11-04 18:53:34 cri
चीन सरकार ने हाल में ग्रामीण सुधार गहराने का कार्यांवयन प्रस्ताव जारी किया।
इसमें कहा गया है कि वर्तमान और भविष्य के कुछ अरसे में ग्रामीण सुधार में सामूहिक संपत्ति, कृषि प्रबंधन, समर्थन व गारंटी, शहरी व ग्रामीण विकास की एकता और सामाजिक शासन व्यवस्था आदि पांच क्षेत्रों में ध्यान दिया जाएगा।
कार्य दल के उप प्रमुख शन शीवन ने कहा कि चीन में ग्रामीण सुधार का दूसरा अहम काम है नए प्रकार की कृषि प्रबंधन प्रणाली की स्थापना।
(ललिता)