चीन की 13वीं पंचवर्षीय योजना के बारे में सुझाव 3 नवंबर को जारी हुआ। विदेशी मीडिया ने इस पर बड़ा ध्यान दिया। लोकमतों का मानना है कि 13वीं पंचवर्षीय योजना से विकास के ढांचे को बदलने पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का संकल्प जाहिर हुआ। बदलाव की प्रक्रिया मुश्किल है, लेकिन संभावना विशाल है।
स्पेनिश अख़बार चिन्को डायस ने कहा कि चीन सरकार ने आर्थिक विकास के ढांचे में परिवर्तन करने का कदम उठाया। विनिर्माण के बजाए खपत और सेवा उद्योग को प्राथमिकता दी गई। चीनी अर्थव्यवस्था अब संक्रमण के दौरे में गुजर रही है।
रूसी अख़बार कोमेर्सेंट ने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था विकास की नई स्थिति में प्रवेश हो चुकी है। 6.6 प्रतिशत वाली आर्थिक वृद्धि दर बनाए रखने के बावजूद वर्ष 2020 में जीडीपी को 2010 की तुलना में सौ फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य हासिल हो सकेगा।
इसके अलावा, फ्रांस, अमेरिका और मैक्सिको आदि देशों के विशेषज्ञों ने भी चीन की अर्थव्यवस्था पर विश्वास जताया।
(ललिता)