23 अक्टूबर शुक्रवार को शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन सिंदूर खेला व मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन से हुआ।इस दौरान हमारे गांव के महिलाओं और सदस्यों ने एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर पारंपरिक सिंदूर खेला का आनंद लिया। इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा तालाब में विसर्जन किया गया। क्लब के सदस्यों ने नाचते-गाते हुए धूमधाम से जगत जननी मां दुर्गा को विदाई दी।दुर्गा पूजा के महाअष्टमी के दिन हम एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया साथ ही क्लब सदस्यों द्वारा चार दिवसीय दुर्गा पूजा के समय विभिन्न पूजा पंडालों में सीआरआई हिंदी सेवा के लिए प्रचार प्रसार भी किया । हम हमारे क्लब के संपादक रविशंकर बसु जी के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलता प्राप्त कराने के लिए सक्रिय रूप से कोशिश किया है ।
देवशंकर चक्रबर्ती
सांस्कृतिक संपादक, न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब