इधर के दिनों में चीन के शांगहाई और शनचन के शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक अक्तूबर में चीनी उद्योग धंधों का विश्वास सूचकांक पिछले महीने की तुलना में 8.3 प्रतिशत अधिक रहा, जो मार्च 2013 से सबसे अधिक है।
चीनी उद्योग रुपांतर व विकास अनुसंधान केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चीनी कारोबारों के विश्वास सूचकांक की वृद्धि से यह जाहिर है कि चीनी अर्थव्यवस्था और चीनी कारोबारों की मंदी खत्म होने के साथ साथ आर्थिक विश्वास बढ़ने लगा है । इधर के महीनों में चीनी कारोबारों का विश्वास सूचकांक बाह्य कारकों से प्रभावित हुआ। लेकिन चीनी अर्थव्यवस्था का चलन स्थिर रहा है । चीनी केंद्रीय बैंक ने कारोबारों का विश्वास बढ़ाने के लिए पांच बार ब्याज़ दर में कमी करने का फैसला किया गया। वित्तीय नीतियों में बदलाव किए जाने से भी चीनी कारोबारों का विश्वास बढ़ाने में मदद मिली है।