अक्तूबर में चीनी उद्यमों का विश्वास बढ़ा
2015-11-04 09:18:26 cri
चीनी समाचार "रेफरेंस मैसेज" ने हाल में रिपोर्ट जारी कर कहा कि विदेशी मीडिया के विचार में अक्तूबर माह में क्रेडिट लागत और पूंजी की प्राप्ति में मुश्किलें कम होने की वजह से चीनी उद्यमों के उच्च अधिकारियों का विश्वास बढ़ा है।
ब्रिटिश फ़ाइनेंशियल टाइम्स की वेबसाइट ने 22 अक्तूबर को रिपोर्ट जारी कर कहा कि इस महीने में एमएनआई के सर्वेक्षण के मुताबिक चीनी उद्यमों के विश्वास का सूचकांक 8.3 प्रतिशत बढ़कर 55.6 तक पहुंच गया। मार्च 2011 के बाद से लेकर अंत बक सबसे बड़ी उन्नति है।
एमएनआई ने शांगहाई और शन चन दो शेयर बाज़ारों में 200 उद्यमों का सर्वेक्षण किया। फलस्वरूप अक्तूबर महीने में नीतिगत पर्यावरण और बैंकिंग बाज़ार का संतुलन बाज़ार में सक्रिय तत्व बन गया।
(श्याओ थांग)