2020 तक प्रतिरक्षा और सैन्य सुधार का लक्ष्य साकार करेगा चीन
2015-11-03 18:58:19 cri
राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना बनाने के बारे में सीपीसी केंद्रीय समिति के सुझाव 3 नवम्बर को जारी हुआ। राय में कहा गया कि आर्थिक निर्माण और प्रतिरक्षा निर्माण के मेल से विकास को बढ़ाया जाएगा। चीन विकास व सुरक्षा, समृद्ध चीन और शक्तिशाली सेना का एकीकरण, सेना व जनता के साथ साथ विकास करने की रणनीति पर कायम रहेगा।
इसमें कहा गया है कि सेना व जनता के मेल से विकास की प्रबंध व्यवस्था, कार्य प्रचलन व्यवस्था और नीति व्यवस्था को परिपक्व किया जाएगा।
(श्याओयांग)