चीन में प्रति व्यक्ति जीडीपी में इजाफा
2015-11-03 18:56:26 cri
राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना बनाने के बारे में सीपीसी केंद्रीय समिति का सुझाव 3 नवंबर को जारी हुआ। इसमें कहा गया है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन ने उल्लेखनीय प्रगति हासिल की। चीन की कुल अर्थव्यवस्था दुनिया के दूसरे स्थान पर बनी रही। प्रति व्यक्ति जीडीपी 7800 अमेरिकी डॉलर तक बढ़ गया है।
बताया जाता है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन में तृतीयक उद्योग के उत्पादन मूल्य में हुई वृद्धि का जीडीपी में अनुपात द्वितीय उद्योग से अधिक रहा। बुनियादी संस्थापनों का स्तर बड़ी हद तक उन्नत हुआ, कृषि सफल में लगातार बढ़ोतरी हुई। व्यापक तकनीकी उपलब्धियां दुनिया के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं।
(ललिता)