एशियाई आधारभूत संस्थापन पूंजीनिवेश बैंक यानी एआईआईबी के गवर्नर चिन लीछुन इंडोनिशिया के दौरे पर हैं। वे एआईआईबी की स्थापना संबंधी 8वीं वार्ता में भाग लेंगे। 2 नवंबर को इंडोनिशिया स्थित चीनी राजदूत श्ये फिंग चिन ली छुन के लिये लंच का आयोजन किया। इंडोनिशियाई समुद्र और संसाधन मंत्री, सहायक वित्त मंत्री आदि नेताओं और इंडोनिशियाई चीनी पूंजी वाले बैंकों के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।
श्ये फिंग ने कहा कि इंडोनिशिया एआईआईबी का आठवां सबसे बड़ा शेयरधारक देश है। विश्वास है कि भविष्य में इंडोनिशिया एआईआईबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
गवर्नर चिन लीछुन ने कहा कि इंडोनिशिया एआईआईबी का अहम सदस्य देश है। एआईआईबी इंडोनिशिया के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण के लिये अधिक पूंजी लगाने को तैयार है ताकि इंडोनिशिया का आर्थिक विकास बढ़ सके।
इंडोनिशियाई समुद्र और संसाधन मंत्री ने कहा कि इंडोनिशिया एआईआईबी की स्थापना की प्रक्रिया में भागीदारी को भारी महत्व देता है। वह एआईआईबी के साथ आवाजाही बढाकर सहयोग मजबूत करने को तैयार है।
(रूपा)