राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना बनाने के बारे में सीपीसी केंद्रीय समिति के सुझाव 3 नवंबर को जारी हुआ, जिसमें कहा गया है कि चीन परिवार योजना की बुनियादी राष्ट्रीय नीति पर कायम रहेगा, साथ ही जनसंख्या विकास की रणनीति संपूर्ण करेगा। चीन में एक दंपति के दो बच्चों का जन्म देने की नीति व्यापक रूप से लागू होगी।
इसके अलावा चीन प्रजनन स्वास्थ्य, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, शिशु पालन आदि सार्वजनिक सेवाओं का स्तर बढ़ाएगा। चीन परिवार विकास को महत्व देगा। सुझाव में यह भी कहा गया है कि चीन जनसंख्या की उम्र बढ़ने का सक्रिय रूप से मुकाबला करेगा, साथ ही बुज़ुर्ग लोगों को ज्यादा सुविधा देगा। चीन पेंशन सेवा बाजार व्यापक रूप से खोलेगा।
इसके अलावा चीन पुरुष व महिला समानता आदि बुनियादी राष्ट्रीय नीति पर कायम रहेगा, महिलाओं, नाबालिगों और विकलांगों के अधिकारों और हितों का संरक्षण करेगा।
(दिनेश)