चीन वैश्विक आर्थिक शासन में सक्रिय रूप से भाग लेगा
2015-11-03 18:48:18 cri
राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना बनाने के बारे में सीपीसी केंद्रीय समिति के सुझाव 3 नवंबर को जारी हुआ, जिसमें सक्रिय रूप से वैश्विक आर्थिक शासन में भाग लेने का सुझाव पेश किया गया।
सुझाव के मुताबिक चीन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक शासन प्रणाली का सुधार आगे बढ़ाएगा, वैश्विक आर्थिक एजेंडा का मार्गदर्शन करेगा, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था को समानता, निष्पक्षता, सहयोग और उभय जीत की दिशा में बढ़ाएगा। चीन वैश्विक आर्थिक संतुलन, वित्तीय सुरक्षा और स्थिर आर्थिक विकास आगे बढ़ाएगा। इस के अलावा चीन सक्रिय रूप से नेटवर्क, गहरे समुद्र, ध्रुवीय क्षेत्र और आकाश व अंतरिक्ष आदि नए क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय नियम बनाने में भाग लेगा।
(दिनेश)