31 अक्तूबर को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के निमंत्रण पर चीन के छुंगछींग सछ्वान ऑपेरा ग्रुप ने नौवें दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के समापन समारोह में सोना नामक एक सछ्वान ऑपेरा प्रदर्शित किया। भारत स्थित चीनी दूतावास के मंत्री ल्यू चिनसोंग, सांस्कृतिक काउंसलर च्यांग चीहोंग समेत चीन व भारत के 400 से अधिक लोगों ने इसे देखा।
ल्यू चिनसोंग ने भाषण देते हुए छुंगछींग सछ्वान ऑपेरा ग्रूप द्वारा दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस और चीन-भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिये की गयी कोशिश व दिये गये योगदान का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चीन व भारत के बीच कला का आदान-प्रदान न सिर्फ़ कलाकारों के प्रति बल्कि दोनों देशों की जनता के बीच समझ को मजबूत करने के लिये भी लाभदायक होगा। आशा है कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा श्रेष्ठ चीनी कला मंडल भारत में आ सकेंगे।
चंद्रिमा