समुद्री सिल्क रोड के बंदरगाह शहरों के व्यापारिक चैंबरों का संघ हाल में क्वांगचो में स्थापित हुआ, यह वर्ष 2015 क्वांगतोंग 21वीं सदी के समुद्री सिल्क रोड अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो की एक महत्वपूर्ण कामयाबी है।
बताया जाता है कि समुद्री सिल्क रोड के पास 12 देशों के 16 अहम व्यापारिक चैंबरों ने क्वांगचो में संघ बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिनमें लिवरपूल-सेफटेन व्यापारिक चैंबर, थाईलैंड-चीन आर्थिक संघ, भारत-चीन आर्थिक और सांस्कृतिक संघ शामिल हैं। समुद्री सिल्क रोड व्यापारिक चैंबरों के संघ का लक्ष्य है कि समुद्री सिल्क रोड के पास देशों और क्षेत्रों को आर्थिक और व्यापारिक आदान प्रदान और सहयोग करने के लिए एक मंच स्थापित किया जाएगा, साथ ही बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, उद्योग सहयोग और अतंर्राष्ट्रीय व्यापार आदि क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करना।
वर्ष 2015 क्वांगतोंग 21वीं सदी के समुद्री सिल्क रोड अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो 29 से 31 अक्टूबर को क्वांगतोंग प्रांत के डोंगग्वान में आयोजित हुआ, एक्सपो में 2 खरब 1 अरब युआन मूल्य वाले 680 सहयोगी समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
(दिनेश)