भीतरी मंगोलिया का गरीब गांव बना आधुनिक
2015-11-02 09:45:02 cri
गांव में पारिवारिक हॉटल
चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में कालाछिंग कांउटी के शीछ्याओ कस्बे में लेईच्या यिंगची गांव स्थित है। पहले यह एक गरीब पहाड़ी गांव था। इधर के सालों में चीन में लागू "नए गांव के निर्माण" और "दस पूर्ण-कवर"वाली परियोजनाओं से ग्रामीणों को लाभ मिला।
पहले, लेईच्या यिंगची गांव दूर दराज स्थित होने की वजह से यातायात बहुत असुविधापूर्ण था। ग्रामीणों का जीवन और उत्पादन मुश्किल था। "दस पूर्ण-कवर"परियोजना के आधार पर गांव में मार्ग के निर्माण ही नहीं, पेय जल परियोजना, फल-वृक्षों की सिंचाई परियोजना, पुराने मकान की मरम्मत और सुधार, ग्रामीणों के लिए नए गतिविधि स्थल भी स्थापित किए गए। इसके साथ ही पूरे गांव में बिजली, रेडियो, टीवी, दूरसंचार, चिकित्सा, खरीददारी जैसे क्षेत्रों की सेवा में सुविधा भी मिली है।