चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने स्थानीय समायनुसार 1 नवंबर को सोल में दक्षिण कोरिया के मुख्य उद्यमों के प्रधानों से मुलाकात की ।
दक्षिण कोरिया के वाणिज्य व उद्योग संघ ,एल जी ग्रुप ,एस के ग्रुप ,समसांग और ह्यूंडे ग्रुप के प्रधानों ने अलग अलग तौर पर चीन में अपनी कंपनी के संचालन की स्थिति का परिचय दिया और चीन दक्षिण कोरिया आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढाने पर सुझाव किये ।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन के सुधार व खुलेपन और आर्थिक अपडेट के साथ चीन में पूंजी निवेश का वातावरण अधिक संपूर्ण होगा और विदेशी पूंजी निवेश के क्षेत्रों का और विस्तार होगा ।आशा है कि दक्षिण कोरियाई उद्यम इस मौके को पकडकर चीन के साथ सहयोग बढाएंगे ।
इस बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने कहा कि वे चीन के साथ सहयोग मजबूत करने को तैयार है और चीनी आर्थिक विकास के अच्छे साझेदार बनना चाहते हैं ।