Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग की यात्रा से चीन-ब्रिटेन संबंधों का नया युग शुरू
    2015-10-24 18:04:24 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 19 से 23 अक्टूबर तक ब्रिटेन की यात्रा की। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने यात्रा के बाद इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शी चिनफिंग की यात्रा से चीन-ब्रिटेन संबंधों के विकास को नई दिशा मिली, साथ ही नया युग भी शुरू हुआ।

    वांग यी ने कहा कि यात्रा के दौरान शी चिनफिंग और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कई बार व्यापक विचार विमर्श किया, साथ ही अहम सहमतियां भी हासिल की हैं। चीन और ब्रिटेन एक साथ द्विपक्षीय संबंधों का ज्यादा स्थाई, खुला और उभय जीत वाला स्वर्णिम युग खोलेंगे। चीन और ब्रिटेन ज्यादा व्यापक क्षेत्रों में, ज्यादा उन्नत मापदंड पर और ज्यादा गहरे स्तर पर सहयोग करेंगे। ब्रिटिश सरकार वैश्विक भागीदारी संबंधों के विकास में लगी हुई है, ब्रिटेन पश्चिमी देशों में चीन का बेहतरीन भागीदार बनेगा।

    वांग यी ने कहा कि शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को व्यापक रूप से आगे बढ़ाया गया, चीन-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक भागीदारी संबंधों का स्वर्णिम युग खुलेगा, साथ ही चीन-यूरोप सहयोग में भी नई शक्ति मिली।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040