अखिल चीन ऊर्जा किफ़ायत और नई ऊर्जा वाहन उद्योग के विकास का संवर्द्धन कार्य सम्मेलन 22 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने जोर देते हुए कहा कि प्रगतिशील और उचित ऊर्जा किफ़ायत और नई ऊर्जा वाले वाहनों के बाजार का विस्तार किया जाए।
अपने संदेश में ली खछ्यांग ने कहा कि ऊर्जा किफ़ायत और नई ऊर्जा वाले वाहनों के विकास में गति देना वाहन उद्योग में ढांचागत परिवर्तन की उन्नति और अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धा मज़बूत करने का फौरी कार्य है। साथ ही हरित विकास को आगे बढ़ाने और नई आर्थिक वृद्धि मज़बूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी है। इसी दौरान प्राथमिकता देते हुए उचित डिज़ाइन किया जाए। औद्योगिक विकास में मौजूद कमियों के खिलाफ़ मूल तकनीकी और कुंजीभूत कलपुर्जों में मौजूद बाधाओं को दूर किया जाए। आत्म सृजनात्मक क्षमता और तकनीकी स्तर को उन्नत करते हुए समर्थन नीति को संपूर्ण किया जाए। वाणिज्यिक नमूने को नवाचार करके प्रगतिशील और उचित ऊर्जा किफायत एवं नई ऊर्जा के वाहनों के बाज़ार का विस्तार किया जाए। ताकि स्वस्थ और अनवरत नये औद्योगिक विकसित रास्ते पर आगे चलते हुए आर्थिक वृद्धि और जन जीवन में सुधार में नई जीवन शक्ति का संचार हो सके।
(श्याओ थांग)