घोषणा-पत्र के मुताबिक चीन और ब्रिटेन एक सर्वांगीण चीन-युरोप निवेश संधि तैयार करने का समथन करेंगे। दोनों पक्षों ने अपील की कि शीघ्र ही चीन-युरोप संयुक्त रूप से मुक्त व्यापार क्षेत्र से जुड़े अनुसंधान करें। ताकि 17वीं चीन-युरोप शिखर वार्ता में संपन्न संयुक्त ब्यान में निश्चित दीर्घकालिक उद्देश्य साकार हो सके। यानी कि शर्त परिपक्व होने पर गहरे और सर्वांगीण मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
घोषणा-पत्र में कहा गया कि चीन और ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी 20 द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का समर्थन करते हैं। साथ ही वैश्विक आर्थिक वृद्धि बढ़ाने, न्याय और युक्तियुक्त तथा समावेशी व सुव्यवस्थित अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग व्यवस्था स्थापित करने के लिए जी 20 का समर्थन भी करेगा। ब्रिटेन वर्ष 2016 में चीन में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन का समर्थन करेगा। दोनों पक्ष वित्त, कर, व्यापार, निवेश, विकास और भ्रष्टाचार विरोधी जैसे क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करेंगे।
(श्याओ थांग)