चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 21 अक्तूबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने 21वीं सदी के उन्मुख चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने का निर्णय लिया। इस पर अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केन्द्रित हुआ।
रायटर ने कहा कि शी चिनफिंग और कैमरन ने 10 अरब से अधिक मूल्य वाला सहयोग समझौता संपन्न किया, जिसमें परमाणु समझौते का बड़ा महत्व है।
टेलीग्राफ न्यूज पेपर ने कहा कि शी चिनफिंग की यात्रा से चीन और ब्रिटेन दोनों को लाभ मिलेगा। चीन दुनिया की दूसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। चीन का बड़ा बाजार ब्रिटिश उपक्रमों को विकास के मौके देगा।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि शी चिनफिंग और कैमरन ने चीन-ब्रिटेन आर्थिक व व्यापारिक संबंध मजबूत करने की इच्छा जताई। चीनी जनरल परमाणु ऊर्जा ग्रुप और फ्रेंच विद्युत शक्ति ग्रुप के बीच सहयोग परियोजना सबसे अहम है।
इसके अलावा, फ्रांस, जर्मनी और सिंगापुर आदि देशों के मीडिया ने भी शी चिनफिंग की यात्रा के बारे में रिपोर्टें की।
(ललिता)