एशियाई बुनियादी संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) के अगले गर्वनर चिन लीछ्वन ने 21 अक्टूबर को वाशिंगटन में कहा कि एआईआईबी 21वीं शताब्दी की मांग से मेल खाने वाली उच्च मापदंड वाली प्रशासन प्रणाली स्थापित करेगा।
उसी दिन चिन लीछ्वन ने एक संगोष्ठी में कहा कि चीन द्वारा एआईआईबी की स्थापना करने का मकसद इस क्षेत्र और क्षेत्र के बाहरी देशों का एक साथ मिलकर एशिया के बुनियादी संरचनाओं के निर्माण के लिए वित्तीय प्रणाली का निर्माण करना है। इस लक्ष्य को साकार करने के लिए एआईआईबी को 21वीं सदी की मांग से मेल खाने वाली उच्च मापदंड वाली प्रशासन प्रणाली की स्थापना करने की जरूरत है।
चिन लीछ्वन ने कहा कि एआईआईबी की प्रशासन प्रणाली के लिए न केवल बहुपक्षीय पूंजी संस्थाओं की श्रेष्ठताओं को स्वीकार करने की आवश्यकता है, फिर भी निजी संस्थाओं की सफल कार्यवाई से सबक भी लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ नीतिगत दस्तावेज निकट भविष्य में जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि 9 अक्टूबर तक एआईआईबी के 57 संस्थापक सदस्य बनने के इच्छुक देशों में से 53 देशों ने एआईआईबी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
(श्याओयांग)