चीन में विदेशी मुद्रा का आय-व्यय डेटा जारी
2015-10-22 18:51:04 cri
चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा ब्यूरो ने 22 अक्यूबर को इस साल पहली तीन तिमाहियों में विदेशी मुद्रा का आय-व्यय डेटा जारी किया।
डेटा के मुताबिक पहली तीन तिमाहियों में चीन में विदेशी मुद्रा की आय कुल 82.6 खरब युआन दर्ज की गई, जबकि व्यय 101.5 खरब युआन दर्ज की गई।
विदेशी मुद्रा ब्यूरो के उप निदेशक वांग श्योयी ने कहा कि पहली तीन तिमाहियों में विदेशी मुद्रा की आय और व्यय के बीच घाटा रहा, सीमा पार पूंजी का प्रवाह ज्यादा अस्थिर रहा। बाज़ार में विदेशी मुद्रा बेचने की इच्छा मज़बूत नहीं है, लेकिन विदेशी मुद्रा खरीदने की इच्छा मज़बूत है। बैंकों में विदेशी मुद्रा की आय और व्यय के बीच घाटा कम हो गया।
(दिनेश)