चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चीनफिंग ने 21 अक्टूबर को दोपहर बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ लंदन के आर्थिक शहर में आयोजित चीन-ब्रिटेन औद्योगिक और वाणिज्यिक शिखर मंच में भाग लिया और भाषण भी दिया।
शी चिनफिंग ने कहा कि विश्व में सबसे बड़े नवोदित आर्थिक समुदाय के रूप में चीनी आर्थिक विकास नई सामान्य स्थिति में प्रवेश कर चुका है। विश्व आर्थिक विकास में कठिनाईयां बढ़ने की पृष्ठभूमि में इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीनी आर्थिक वृद्धि 6.9 प्रतिशत बनी रही। जिसने वैश्विक आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चीनी अर्थतंत्र को गिरावट के दबाव का सामान पड़ रहा है। यह आर्थिक वृद्धि के निश्चित दौर में एक निश्चित स्तर के बाद अपरिहार्य सामान्य बदलाव है। हम अर्थतंत्र के अनवरत और स्वस्थ विकास को लगातार मज़बूती देते हुए आपसी लाभ और समान जीत वाली खुली रणनीतिक पर बने रहेंगे। ताकि चीन का विकास वैश्विक समृद्धि और विकास में शामिल हो सके।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"चीन और तटीय देशों के समान विकास के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। "एक पट्टी एक मार्ग"खुला, बहुपक्षीय और समान जीत का प्रस्ताव है। विभिन्न देश इसमें समान रूप से भाग लेकर समान विचार विमर्श, समान निर्माण को समान रूप से साझा करने के सिद्धांतों का पालन करते हुए समान विकास और समृद्धि को साकार करेंगे। यह रास्ता किसी एक पक्ष का व्यक्तिगत छोटा रास्ता नहीं है। बल्कि सभी देशों के साथ साथ आगे बढ़ने का प्रकाशमान बड़ा रास्ता है।
ब्रिटेश प्रधानमंत्री कैमरन ने भाषण देते हुए कहा कि ब्रिटेन सरकार शक्तिशाली ब्रिटेन-चीन संबंधों के विकास में संलग्न हैं। राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की मौजूदा ब्रिटेन यात्रा से दोनों पक्षों ने परमाणु ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्रों में सिलसिलेवार नए सहयोगी समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनसे ब्रिटिश और चीनी जनता को और अधिक लाभ मिलेगा।
(श्याओ थांग)