ब्रिटिश मीडिया का ध्यान शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा पर
2015-10-21 18:51:39 cri
ब्रिटिश मीडिया चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा पर नजर बनाए हुए है। इस दौरान स्वागत समारोह, संसद में भाषण और बकिंघम पैलेस में डिनर आदि के बारे में रिपोर्ट की जा रही है। दोनों देशों को आशा है कि व्यापार और निवेश आदि क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करने के बाद आम लाभ हासिल होगा।
बीबीसी के अनुसार, 20 अक्टूबर को ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शी चिन फिंग और उनकी पत्नी से मुलाकात की। इसके अलावा, बीबीसी ने दोनों देशों के बीच व्यापार-निवेश और फुटबॉल सहयोग के बारे में भी खबर दी।
कुछ मीडिया ने चीनी राष्ट्रपति द्वारा संसद में दिए गए भाषण के बारे में रिपोर्ट की। गार्जियन के अनुसार, शी चिनफिंग ने अपने भाषण में चीन-ब्रिटेन संबंधों का भविष्य और बेहतर होने की उम्मीद जताई।
(मीरा)