चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा के मौके पर लंदन वित्तीय शहर के मेयर एलन यारो ने बताया कि चीन और ब्रिटेन ने आर्थिक, व्यापारिक व वित्तीय सहयोग पर चर्चा की।
20 अक्टूबर को उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि शी चिन फिंग की मौजूदा यात्रा चीन और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों के लिये बहुत अहम है। इस दौरान चीन और ब्रिटेन कई सूत्रीय सहयोगी उपलब्धियां हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की विदेशी मुद्रा का लेन-देन दुनिया का 44 प्रतिशत रहा है, जो दुनिया के सबसे बड़े पूंजी बाजारों में से एक है। ब्रिटेन को नए आर्थिक समुदायों के साथ घनिष्ठ सहयोग करना चाहिये। जबकि चीन सबसे बड़ा आर्थिक समुदाय है। उनके ख्याल में लंदन रनमिनबी के वैश्वीकरण और द्विपक्षीय वित्तीय सहयोग बढ़ाने में मददगार होगा।
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आरएमबी धीरे-धीरे वैश्विक रिजर्व मुद्रा बनाया जाना चाहिये। इस दौरान चीन को बाहरी समर्थन की आवश्यकता है। लंदन वित्तीय शहर समर्थन देने को तैयार है।
(रूपा)