पाकिस्तान की जनता पार्टी की उपाध्यक्ष शैली रहमान ने हाल में पेइचिंग में चाईना रेडियो इन्टरनेशनल (सीआरआई) के संवाददाता को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक मैत्री की सबसे अच्छी मिसाल के रूप में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर परियोजना दोनों देशों की जनता की आशाओं के अनुरूप द्विपक्षीय सर्वांगीण सहयोग और हर मौसम में मैत्री मज़बूत करेगी।
रहमान ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर परियोजना का पाकिस्तान में स्वागत किया जाता है। ख़ास कर राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की पाकिस्तान यात्रा से यह परियोजना देश में बहुत लोकप्रिय हुई। अधिकाधिक नागरिक चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर परियोजना के विषय पर सोचने लगे। पाक जनता पार्टी और दूसरी पार्टियां इस पर बड़ा ध्यान देती रही हैं।
रहमान के विचार में यह एक नमूना है, जिससे पाकिस्तान, यहां तक कि संपूर्ण क्षेत्रीय ढांचे पर प्रभाव डालेगी। यह परियोजना आर्थिक विकास से संबंधित ही नहीं, संस्कृति, समाज और विचारधारा जैसे क्षेत्रों से भी मेल खाता है, जो बहुत दूरदर्शी परियोजना है।
(श्याओ थांग)