चीन : 33 देशों में 69 सहयोगी आर्थिक व्यापारिक क्षेत्र स्थापित किए जा रहे है
2015-10-15 09:05:56 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेशी निवेश और आर्थिक सहयोग विभाग के अधिकारी छन चोंग ने 14 अक्तूबर को शांगहाई में कहा कि अगस्त 2015 के अंत तक चीनी उद्यम 33 देशों में 69 सहयोगी व्यापारिक क्षेत्र परियोजनाओं के निर्माण में संलग्न हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 के बाद से लेकर अब तक चीनी उद्यमों ने विदेशों में आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र स्थापित करने में प्रगति हासिल की। विदेशों में संपूर्ण बुनियादी संस्थापन, स्पष्ट प्रमुख व्यवसाय, संपूर्ण सार्वजनिक सेवा उपलब्ध औद्योगिक पार्क स्थापित हुए। जो निर्माण प्रोसेसिंग, संसाधन प्रयोग, वाणिज्यिक लॉजिस्टिक्स और वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों से संबंधित है।
छन चोंग ने कहा कि विदेशों में आर्थिक व्यापारिक सहयोग क्षेत्र स्थापित करने से चीनी उद्यमों और मेज़बान देशों के बीच सहयोग बढ़ाने, चीनी उद्यमों के व्यापारिक तरीकों में परिवर्तन और विदेशी बाज़ार के विकास के लिए लाभदायक है। साथ ही चीन और संबंधित देशों के बीच मित्रवत संबंध और द्विपक्षीय सहयोग के लिए भी हितकारी साबित होगा।
(श्याओ थांग)