सम्मेलन में इस प्रकार के निर्णय लिये गये। पहला, कृषि क्षेत्र और गांवों में ई-कॉमर्स के प्रयोग को मज़बूत किया जाए। ई-कॉमर्स मंच स्थापित करने के लिए सामाजिक पूंजी और आपूर्ति व मार्केटिंग सहकारी समिति की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए। शहरों में कृषि उत्पादों के प्रवेश के लिए ज्यादा बड़ा मंच प्रदान किया जाए।
दूसरा, ग्रामीण क्षेत्रों में ई-कॉमर्स के विकास के वातावरण में सुधार किया जाए। यातायात, सूचना, उत्पादन स्थल में उत्पादों के इक्ट्ठा करने व विवरण करने और कोल्ड स्टोर चेन जैसे संबंधित संस्थापनों को संपूर्ण किया जाए।
तीसरा, बेहतरीन नेटवर्क उपभोग वातावरण स्थापित किया जाए। अधिक से अधिक ग्रामीण ई-कॉर्मस सुयोग्य लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए
चौथा, ग्रामीण ई-कॉमर्स से संबंधित नीतिगत समर्थन मज़बूत किया जाए। जो व्यक्ति शर्त के अनुकूल हो, उन्हें ऋण देने में गारंटी दी जाए और संबंधित ब्याज़ में भत्ता दिया जाए।
(श्याओ थांग)