Web  hindi.cri.cn
    चीन में 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सालाना आर्थिक वृद्धि 8 प्रतिशत
    2015-10-14 08:39:41 cri

    चीनी राष्ट्रीय सांख्यकी ब्यूरो की वेबसाइट ने 13 अक्तूबर को रिपोर्ट जारी कर कहा कि 12वीं पचवर्षीय योजना के दौरान चीनी आर्थिक वृद्धि की सालाना दर करीब 8 प्रतिशत है। जो इसी अवधि में विश्व की औसतन वृद्धि दर 2.5 प्रतिशत से अधिक है और दुनिया के प्रमुख आर्थिक समुदाय में अग्रिम पंक्ति में है।

    रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान विश्व और चीन की स्थिति में भारी परिवर्तन आया। चीनी आर्थिक विकास नई सामान्य स्थिति की ओर बदल रहा है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद ने नियमों के अनुसार सक्रिय बंदोबस्त किया, जिससे आर्थिक वृद्धि बरकरार रही।

    वर्ष 2011 से 2014 तक चीन में जीडीपी की औसतन सालाना वृद्धि दर 8.0 प्रतिशत रही, जो हाई स्पीड से मध्य हाई स्पीड तक बदल गई। 2014 में चीन की कुल आर्थिक मात्रा 104 खरब डॉलर थी, जो विश्व में दूसरे स्थान पर थी। यह मात्रा वैश्विक आर्थिक मात्रा का 13.3 प्रतिशत है, जो वर्ष 2010 की तुलना में 4.1 फीसदी अधिक रही।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040