चीनी और भारतीय सेनाओं का" हाथ में हाथ –2015 " आतंकवाद विरोधी संयुक्त सैनिक अभ्यास अक्तूबर 12 को दक्षिणी चीन के यून्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में शुरू हुआ। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का विषय है " आतंकवाद के खिलाफ चीनी और भारतीय सेनाओं का संयुक्त अभ्यास " । दोनों पक्षों ने अपने अपने 144 जवान भेजे। सैन्य अभ्यास के तीन चरण हैं यानी, साजो सामान और कार्यक्रमों का प्रदर्शन, मिश्रित तौर पर अभ्यास और विस्तृत अभ्यास। इस सैनिक अभ्यास के चीनी दल के प्रधान , चीनी छंग-तू सैन्य क्षेत्र के डिप्यूटी कमांडर चाओ श्याओ-चाओ ने प्रेस को बताया कि इस सैनिक अभ्यास का उद्देश्य है, चीन और भारत की सेनाओं के बीच आपसी विश्वास को बढ़ाना, आतंकवाद के विरूद्ध अनुभवों का आदान प्रदान करना और दोनों सेनाओं के बीच मित्रवत संबंधों के विकास को बढ़ावा देना। यह सैन्य अभ्यास किसी भी तीसरे पक्ष के विरुद्ध नहीं है और क्षेत्रीय स्थितियों से भी संबंधित नहीं है। यह चीन और भारत दोनें देशों के बीच किया गया पाँचवां संयुक्त सैन्य अभ्यास है,और दोनों ने तीसरी बार चीन में ऐसा अभ्यास किया है। ( हूमिन )
" हाथ में हाथ –2015 " आतंकवाद विरोधी चीन-भारत संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
2015-10-13 10:40:40 cri