विश्व बैंक द्वारा मतदान अधिकार के क्षेत्र में किए गए सुधार में प्रगति हासिल हुई, जो अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रशासन और रूपांतरण के लिए आदर्श मिसाल बन गया है। चीन विभिन्न पक्षों के बीच मतदान अधिकार में सुधार और पूंजी वृद्धि रोड मैप जैसे क्षेत्रों में संपन्न आम सहमतियों का स्वागत करता है। चीन को आशा है कि विभिन्न पक्ष जल्द ही एकमत होंगे, ताकि मतदान अधिकार के माध्यम से विश्व अर्थव्यवस्था में विभिन्न देशों के अधिकार वास्तविक ढंग से प्रतिबिंबत हो सके। चीनी वित्त मंत्री लो चीवेई ने 11 अक्तूबर को यह बात कही।
विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ़) ने इसी दिन पेरू की राजधानी लीमा में 92वीं विकास समिति का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन ने विश्व बैंक और आईएमएफ़ से विश्व आर्थिक जोखिम और कमज़ोरी की निगरानी को मज़बूत करने और विश्व बैंक व आईएमएफ़ द्वारा वर्ष 2030 में अनवरत विकास कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने का समर्थन करने की अपील की। सम्मेलन में विश्व बैंक 2015 इक्विटी परीक्षण व पूंजी वृद्धि से जुड़ा रोड मैप जारी किया गया। साथ ही विश्व बैंक के प्रशासनिक संरचना में सदस्य देशों के प्रतिनिधित्व पर ज़ोर दिया गया।
लो चीवेई ने कहा कि विश्व बैंक को विकासशील देशों के लिए अधिक पूंजी इक्ट्ठा करनी चाहिए। इन देशों में बुनियादी संस्थापन और कृषि जैसे आर्थिक वृद्धि से जुड़े प्रत्यक्ष क्षेत्रों का समर्थन करने के साथ-साथ ढांचागत सुधार को आगे बढ़ाने में भी मदद करने की आवश्यकता है। ताकि इन देशों में निहित आर्थिक वृद्धि दर उन्नत हो सके। (श्याओ थांग)