Web  hindi.cri.cn
    चीन का आर्थिक विकास एक नये मॉडल की ओर बदल रहा है
    2015-10-09 19:01:15 cri

    आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्ड ने 8 अक्तूबर को पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में कहा कि चीन का आर्थिक विकास उम्मीद के मुताबिक कम हुआ है, जो कि लंबी अवधि के आर्थिक विकास के लिये फायदेमंद होगा।

    लागार्ड ने कहा कि "चीन खपत संचालित आर्थिक विकास मॉडल की प्रक्रिया में मौजूदा विकास दर बनाए रख सकता है, इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है"। उनके मुताबिक, आर्थिक सुधार की प्रक्रिया में उतार चढ़ाव आना अपरिहार्य है। कोई भी अर्थव्यवस्था आर्थिक विकास के मामले से अप्रभावित होकर पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के उतार चढ़ाव के अनुकूल होने की जरूरत है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष चीन को आर्थिक परिवर्तन के दौरान विनिमय दर में बाजार की भूमिका मजबूत करने का स्वागत करता है।

    आईएमएफ द्वारा हाल में प्रसारित प्रस्ताव में कहा कि चीन का आर्थिक विकास उम्मीद के मुताबिक है। चीन की अर्थव्यवस्था एक सुरक्षित, सतत आर्थिक विकास मॉडल की दिशा में बढ़ रही है। चीन के वित्तीय, सामाजिक सुरक्षा व राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों के सुधार को आगे बढ़ावा देने के साथ-साथ चीन के आर्थिक विकास में बड़ी शक्ति होगी। तब पूरी दुनिया को चीन के इस परिवर्तन से लाभ मिलेगा।

    अंजली

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040