वोक्सवैगन ने माफी मांगी
2015-10-09 18:56:02 cri
जर्मन वाहन निर्माता कंपनी वोक्सवैगन की अमेरिकी शाखा के सीईओ माइकल हॉर्न ने 8 अक्तूबर को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में आयोजित सुनवाई में वोक्सवैगन की ओर से कार के इंजन की गैस निकासी संबंधी धोखे को लेकर माफी मांगी।
उन्होंने कहा कि वोक्सवैगन इस गैरकानूनी काम की जिम्मेदारी लेगा। उसने वैश्विक दायरे में जांच शुरू की है, साथ ही सरकार के संबंधित संस्थाओं के साथ जांच में सहयोग किया जा रहा है।
हार्न ने कहा कि अभी वोक्सवैगन का लक्ष्य उपभोक्ताओं के हित में कदम उठाना है।
अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के यातायात व वायु गुणवत्ता कार्यालय से जुड़े अधिकारी सुनवाई में कहा कि अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो अमेरिकी न्याय मंत्रालय के साथ इस घटना की जांच के लिये सहयोग कर रहा है।
(रूपा)