चीन में आर्थिक वृद्धि की कुंजीः ढांचे में बदलाव और श्रमिक उत्पादक दर की उन्नति
2015-10-09 18:52:36 cri
चीन में आर्थिक वृद्धि की कुंजी है ढांचे में बदलाव और श्रमिक उत्पादक दर उन्नत करना। अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के उपाध्यक्ष चू मिन ने 8 अक्तूबर को यह बात कही।
चू मिन ने पेरू की राजधानी लिमा में आयोजित आईएमएफ और विश्व बैंक के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि चीन आर्थिक ढांचे में सुधार के समय पुनर्संतुलन का सामना कर रहा है। चीनी अर्थव्यवस्था की प्राथमिकता पूंजी व निर्यात से सेवा उद्योग और घरेलू मांग की दिशा में बदल रही है। पिछले साल जीडीपी में सेवा का अनुपात उद्योग से अधिक रहा और खपत भी पूंजी से ज्यादा रहा। इससे जाहिर है कि मैक्रो आर्थिक ढांचा अच्छी दिशा में बढ़ रहा है। चीन में आर्थिक वृद्धि दर कम होने के बावजूद वृद्धि की गुणवत्ता बढ़ गई।
(ललिता)