ट्रांस प्रशांत सामरिक आर्थिक साझेदारी समझौता यानी टीपीपी की वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिंग ने 8 अक्तूबर को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक एकीकरण के व्यापार प्रबंध के प्रति चीन खुला रुख अपनाता है। संबंधित व्यापार प्रबंध को बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को मजबूत करने में मददगार साबित होना चाहिए।
ह्वा छ्वनयिंग ने कहा कि चीन इस क्षेत्र के विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर आपसी विश्वास, सम्मेलन, सहयोग व समान उदार की भावना से सक्रिय रूप से एशिया प्रशांत के स्वतंत्र व्यापार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में लगा है, ताकि वैश्विक अर्थतंत्र के स्वस्थ विकास में नयी प्रेरणा शक्ति डाल सके।
गौरतलब है कि 5 अक्तूबर को टीपीपी के सदस्य देशों के व्यापारी मंत्रियों ने वक्तव्य जारी कर घोषणा की कि टीपीपी वार्ता सफल रही।
(श्याओयांग)