रनमिनबी की सीमा पार भुगतान प्रणाली लागू
2015-10-08 18:47:03 cri
चीनी जन बैंक द्वारा चलाई जा रही रनमिनबी की सीमा पार से भुगतान प्रणाली यानी सीआईपीएस 8 अक्टूबर को शांगहाई में औपचारिक तौर पर शुरू हुई। इससे देशी और विदेशी वित्तीय संस्थाओं की सीमा पार से फंड निपटान की व्यवस्था की जाएगी। वह महत्वपूर्ण वित्तीय आधारभूत संस्थापन है।
चीनी जन बैंक के उप प्रमुख फान यीफेइ ने उद्धाटन समारोह में कहा कि सीआईपीएस रनमिनबी की सीमा पार निपटान दक्षता बढने के लिये लाभदायक होगा और वैश्विक दायरे में रनमिनबी का इस्तेमाल बढ़ेगा।
(रूपा)