चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रमुख वांग पाओछुआन ने 8 अक्तूबर को "बिजली खपत और रेलवे फ्रेट की अस्थिरता से आर्थिक ढांचागत सुधार में सक्रिय बदलाव देखें" शीर्षक लेख छपा।
लेख में कहा गया है कि हाल के वर्षों में आर्थिक वृद्धि और बिजली खपत व रेलवे फ्रेट की सूचकांक के बीच संबंधों पर लोगों का ध्यान केन्द्रित हुआ। आर्थिक विकास की नई स्थिति में आर्थिक वृद्धि और बिजली खपत व रेलवे फ्रेट की सूचकांक में लचीलापन में नया परिवर्तन हुआ, जिससे आर्थिक ढाचे के सुधार में सक्रिय प्रगति जाहिर हुई है।
लेख में कहा गया है कि आंकड़ों के मुताबिक बिजली खपत और रेलवे फ्रेट आर्थिक वृद्धि के रूझान से मिलते-जुलते हैं। बिजली खपत और रेलवे फ्रेट की वृद्धि दर के जीडीपी की वृद्धि दर से अधिक होना आर्थिक विकास के नियम के अनुरूप है। बिजली खपत और रेलवे फ्रेट में नए परिवर्तन से आर्थिक ढाचे के सुधार में सक्रिय प्रगति जाहिर हुई।
(ललिता)