Web  hindi.cri.cn
    चीन विभिन्न प्रणाली के निर्माण का स्वागत करता है
    2015-10-07 15:34:10 cri

    ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट(टीपीपी) की वार्तालाप हाल ही में समाप्त हुई। इस पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 6 अक्टूबर को कहा कि चीन विश्व व्यापार संगठन के नियमों के तहत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक एकीकरण को आगे बढ़ाने की विभिन्न प्रणाली का स्वागत करता है।

    अमेरिका समेत 12 देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने 5 अक्टूबर को संयुक्त बयान जारी कर कहा कि 5 वर्षों से चल रही ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट की वार्तालाप समाप्त हो गई है।

    चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने पत्रकारों के साथ प्रश्नोत्तरी के दौरान कहा कि टीपीपी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मुक्त व्यापार समझौता है, चीन को आशा है कि टीपीपी अन्य मुक्त व्यापारिक समझौतों के साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र में व्यापार, निवेश और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाएगा।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040