"ट्रांस प्रशांत भागीदारी समझौता"यानी टीपीपी वार्ता की समाप्ति पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 6 अक्तूबर को कहा कि यह समझौता वर्तमान एशिया-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्वतंत्र व्यापार समझौतों में से एक है। चीन विश्व व्यापार संगठन के नियमों के अनुकूल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक एकीकरण व्यवस्था के निर्माण के लिए मददगार कदमों का समर्थन करता है। चीन को आशा है कि यह समझौता इस क्षेत्र में दूसरी स्वतंत्र व्यापारिक व्यवस्थाओं के बीच एक दूसरे का पूरक होगा। ताकि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में व्यापारिक निवेश और आर्थिक विकास के समान प्रयास किये जाएं।
5 अक्तूबर को अमेरिका समेत 12 देशों के व्यापार मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर घोषणा की कि 5 से अधिक वर्षों तक जारी रही टीपीपी वार्ता संपन्न हुई। विभिन्न आर्थिक समुदायों ने इसपर ध्यान दिया। समझौते के अनुसार अमेरिका, जापान और दूसरे 10 प्रशांत देशों में वाहन और चावल आदि वस्तुओं की व्यापारिक दीवार गिराई गई।
(श्याओ थांग)