Web  hindi.cri.cn
    जी-20 और आर्थिक सहयोग संगठन का निवेश मंच तुर्की में आयोजित
    2015-10-06 15:23:10 cri

    जी-20 और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का निवेश मंच 5 अक्तूबर को तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में आयोजित हुआ। विभिन्न प्रतिनिधियों ने निवेश नीति, निवेश पर्यावरण, व्यापार और निवेश संबंधों जैसे मुद्दों पर गहन रूप से विचार विमर्श किया और शीघ्र ही प्रेरित कदम उठाते हुए भूमंडलीय आर्थिक वृद्धि बढ़ाने की अपील की।

    मौजूदा मंच जी-20 व्यापार मंत्री सम्मेलन के ढांचे में आयोजित हुआ। ओईसीडी के महासचिव एंजेल गुरिया ने कहा कि वर्तमान में भूमंडलीय आर्थिक विकास मंदी का दौर है। बेरोज़गारी दर ऊंची है और व्यापार, निवेश और ऋण की स्थिति भी कमजोर है। जी-20 को अधिक जीवन शक्ति के साथ रचनात्मक कदम उठाकर विश्व आर्थिक वृद्धि उन्नत करना चाहिए।

    मंच पर उपस्थित विभिन्न देशों के समान विचार हैं कि एक खुले व्यापार और निवेश बाज़ार की स्थापना की जाए, बेहतर निवेश वातावरण तैयार किया जाए और अंतरराष्ट्रीय निवेश व्यवस्था को संपूर्ण किया जाए। इसके साथ ही जी-20 सदस्यों के बीच व्यापार और निवेश के क्षेत्र में बातचीत और संपर्क मज़बूत करना भी महत्वपूर्ण है।

    जानकारी के अनुसार जी-20 व्यापार मंत्री सम्मेलन स्थानीय समय के अनुसार 6 अक्तूबर को उद्घाटित हुआ। चीनी वाणिज्य मंत्री काओ हूछङ ने चीन सरकार के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर सम्मेलन में भाग लिया।

    सम्मेलन में वैश्विक मूल्य श्रृंखला में मध्यम कारोबारों और कम आय वाले विकासशील देशों की भागीदारी, बहुपक्षीय व्यापारिक व्यवस्था के समर्थन जैसे मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी नवम्बर में जी-20 शिखर सम्मेलन की आर्थिक और व्यापारिक तैयारी भी की जाएगी।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040