चीन के पास आर्थिक परिवर्तन प्राप्त करने की क्षमता है
2015-10-06 16:19:22 cri
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के एशिया-प्रशांत विभाग के निदेशक ली चांगयोंग ने 5 अक्टूबर को आईएमएफ की वेबसाइट पर एक लेख जारी कर कहा कि हालांकि वर्तमान दौर में आर्थिक मंदी का खतरा बढ़ गया है, लेकिन चीन के पास आर्थिक परिवर्तन प्राप्त करने की क्षमता है।
लेख में कहा गया कि चीन में विनिर्माण और वास्तु निर्माण उद्योग का विकास धीमा हुआ है, लेकिन बुनियादी संस्थापन जगत में निवेश, उपभोग, खास तौर पर सेवा उद्योग में निरंतर विकास हो रहा है। ज़ाहिर है कि चीनी अर्थव्यवस्था निर्यात और निवेश पर कम निर्भर कर सकती है। उपभोग और सेवा उद्योग आर्थिक विकास की प्रेरक शक्ति बनेगी।
उनका मानना है कि चीन तीव्र आर्थिक मंदी का मुकाबला करने के लिए उपभोग प्रोत्साहित करने की नीति बना सकता है, लेकिन क्रेडिट के माध्यम से निवेश प्रोत्साहित करने का पुराना कदम नहीं उठाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि आईएमएफ का अनुमान है कि चीन की आर्थिक विकास दर 1 प्रतिशत कम होने से अन्य एशियाई देशों की आर्थिक विकास दर भी 0.3 प्रतिशत कम होगी। व्यापार चैनल और वित्तीय बाजार से चीन अन्य एशियाई देशों पर ज्यादा प्रभाव डाल रहा है।
(दिनेश)