15वां चीनी वू छाओ अंतरराष्ट्रीय कलाबाजी उत्सव 29 सितंबर को उत्तरी चीन के ह पेइ प्रांत की राजधानी शी च्या चुआंग में उद्घाटित हुआ। रूस, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, चीन समेत 20 देशों और क्षेत्रों के चोटी के कलाबाजी मंडलों के 30 कार्यक्रम स्वर्ण शेर पुरस्कार जीतने की स्पर्द्धा में उतरेंगे।
इस साल का कलाबाजी उत्सव शी च्या चुआं और छांग चाओ दो शहरों में आयोजित हो रहा है। चीनी कलाबाजी के जन्मस्थानों में से एक वू छाओ, छांग चाओ में स्थित है।
चीनी उप संस्कृति मंत्री तिंग वेई ने उद्घाटित समारोह में भाषण देते हुए कहा कि वू छाओ चीनी कलाबाजी के जन्मस्थानों में से एक माना जाता है। वू छाओ कलाबाजी उत्सव विश्व में एक बड़ी कलाबाजी प्रतियोगिता है, जो विश्वविख्यात सांस्कृति ब्रैंड है। उसने देसी विदेशी सांस्कृतिक आदान-प्रदान में बड़ा योगदान दिया है।
सूत्रों के अनुसार उत्सव के दौरान देसी विदेशी कलाबाजी मंडल के लोग दर्शकों के सामने रंगबिरंगे और शानदार कार्यक्रम पेश करेंगे। विभिन्न देशों और क्षेत्रों के कलाकार भी आपस में आदान-प्रदान का सुअवसर पाएंगे।
चीनी वू छाओ अंतरराष्ट्रीय कलाबाजी उत्सव वर्ष 1987 में स्थापित हुआ था, जो हर दो वर्ष में आयोजित होता है, ये विश्व में तीन सबसे बड़े कलाबाजी उत्सवों में से एक है।